जनता के जीत की पुकार बनूंगा, हक की लड़ाई में आगे रहूंगा: नरेंद्र भाटी डाढा।

स्थानीय युवकों को रोजगार मुहैया कराने की पहली प्राथमिकता । नरेंद्र भाटी डाढा

आज बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी ने जेवर विधानसभा के गाँव में लोगों से जनसंपर्क किया ।जेवर क़स्बा से नासिर कुरैशी व रासिद कुरैशी ,रवि कुमार ,उधल सिंह तथा ग्राम साबौता से पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, उनके साथ जॉन प्रभारी गण ,

ग्राम – जाफाराबाद से मनीष कुमार , ग्राम – रामनेर से रिंकू , ओपीन तथा कमल सिंह सैक्टर अध्यक्ष, रोहताश सिंह पूर्व सैक्टर अध्यक्ष , ग्राम – बनवारीपुर से मनोज सैक्ट सेर सचिव, ग्राम – मोह्बलीपुर सोनू सैक्टर सचिव, ग्राम- धनसिया दस्तमपुर सोनू सैक्टर अध्यक्ष , पवन कुमार , डॉ प्रेमपाल ,धर्म सिंह प्रधान ग्राम – कानपुर से राहुल कुमार व् धर्मवीर सिंह तथा ग्राम – जहांगीरपुर से रिंकू पूर्व सैक्टर अध्यक्ष, प्रवीन सैक्टर अध्यक्ष, जनेआलाम नगर अध्यक्ष , ग्राम – मारहरा से धर्मेन्द्र सैक्टर अध्यक्ष ग्राम – चचुरा से मुरारी लाल प्रधान , रघुराज सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम में नरेन्द्र भाटी का समर्थन दिया । नरेन्द्र भाटी ने जेवर विधानसभा के लोगों से स्नेह भावनाओं मिली तथा अबकी बार बीएसपी की सरकार बनाने का वादा किया । वहीं बसपा प्रत्याशी ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया ।

जेवर विधानसभा के “धनसिय” गाँव में मिला अपार जनसमर्थन, इस अवसर पर नरेंद्र भाटी डाढा ने कहा कि लोगों ने अपना अमूल्य समय निकाल बसपा समर्थन में आये इसके लिए मैं सभी “धनसिया” वासियों को तहे दिल से धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.