दादरी से दीपक भाटी चोटीवाला कांग्रेस प्रत्याशी ने कई गांवों में किया जन सम्पर्क।
दादरी:- एन टी पी सी दादरी में लोगों का प्यार मिला युवाओं, बुजुगों के समर्थन की गूँज से गूँजा सीदीपुर,
कांग्रेस संग लगाए परिवर्तन के सुर,
प्यावली जैतवारपुर की हुंकार।।
बहुमत से विजयी होगी कांग्रेस इस बार,
दादरी के विकास का है
वादा, जन-जीवन सुगम होगा पहले से ज्यादा।। जैसे नारों के साथ जगह- जगह दीपक भाटी चोटीबाला का स्वागत किया आज के कार्यक्रम प्यावली जैतवारपुर,प्यावली ,ताजपुर सीदीपुर ततारपुर,चौना,ऊँचा अमीरपुर खगौड़ा पताड़ी रसूलपुर बिसाडा़ गांव में लोगों से बोट मांगे।