पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करने पहुंचे भूपेश बघेल पर, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज ।
फेस वार्ता
नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022)
नोएडा विधानसभा सीट पर कांग्रेश पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं में टिकिट को लेकर अभी मतभेद खत्म नहीं हुआ था Noida विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक पर एक और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है आपको अवगत करा दें कि यूपी में चुनावी मौसम है। इसी कड़ी में नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक भी जुटी हैं।
हालांकि उनके डोर-टू-डोर कैंपेन में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-115 स्थित सोहरखा गांव में नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए डोर- टू- डोर समर्थन करने के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन होने पर सेक्टर-113 कोतवाली में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत पांच अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।