जन सम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे।
फेस वार्ता ।भारत भूषण शर्मा
नोएडा:- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंखुड़ी पाठक प्रत्याशी नोएडा विधानसभा सीट पर जीत का आव्हान करते हुए आज से चुनाव प्रचार की शुरुआत भी नोयडा के विभिन्न गांवों व सैक्टरों में 5-5 कार्यकर्ताओं की टुकड़ी बना कर प्रचार किया। पंखुड़ी पाठक द्वारा पैनओएसिस फ्लैट बायर्स के साथ वर्चुअल बैठक की गयी । फ्लैट बायर्स ने बताया कि 2009 उनके फ्लैटस की राजस्ट्री नहीं हुई है। तथा काफी लोगों को कब्जा भी नहीं मिला है। पंखुड़ी ने वादा किया कि बिल्डर्स के सामने यह लड़ाई प्राथमिकता से लड़ी जाएगी तथा बायर्स को कब्जे दिलवाना तथा उनकी रजस्ट्री करवा कर हक दिलवाया जाएगा। सुनील यादव,शम्भू शरण,एजाज,ज्योति प्रसाद बंदोपाध्याय सहित कई दर्जनों फ्लैट बायर्स उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नेता अनिल यादव व महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर द्वारा मामूरा व ककराला गांव में जन सम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे। अनिल यादव ने गांवों का विकास भी सैक्टरों की तर्ज पर ही होगा। आज प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं में रामकुमार शर्मा, एस एस राणा, आर के प्रथम, हरेंद्र शर्मा, रूबी चौहान, अमित यादव सहित कार्यकर्ताओं ने जन सम्पर्क कर कांग्रेस का समर्थन मांगा।