हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष चेनपाल प्रधान के निवास पर की बैठक।
ग्रेटर नोएडा। फेस वार्ता:-
भाजपा जेवर विधानसभा प्रवासी ने की बूथ पर बैठक चैनपाल प्रधान के निवास पर जेवर विधानसभा प्रवासी धर्मबीर गौतम बुध नगर की जेवर विधानसभा के कासना मंडल के शक्ति केंद्र बिरोड़ा के सभी भाजपा बूथ अध्यक्षों से वार्ता करते हुए विधानसभा जेवर प्रवासी धर्मवीर ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में लाभार्थियों से मिलना समाज मे सहभोज के कार्यक्रम करने है पिछड़ा समाज मे सम्मेलन व प्रभुध लोगो के साथ बैठके करनी है
भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी जनमानस तक पहुचनी है छत्रपाल भाई मंडल अध्यक्ष जगदीप नागर हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष चेनपाल प्रधान अजीत मुखिया सोनू बीडीसी चमन भाटी नवीन शर्मा सुनील भाटी अयूब सैफी मनोज राजपूत संजय प्रताप प्रदीप शर्मा अमित भाटी आदि सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे