पीएम मोदी के समर्थन में हिन्दू युवा वाहिनी व राष्ट्रभक्तों ने गढ़मुक्तेश्वर में कांग्रेस विरोधी नारे
गढ़मुक्तेश्वर। निरंजन शर्मा
प्रधानमंत्री के समर्थन में हिन्दू युवा वाहिनी व राष्ट्रभक्तों ने गढ़मुक्तेश्वर में निकाला मशाल पथ संचलन।
पंजाब के फिरोजपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को फिरोजपुर से 30 किलोमीटर पहले प्रदर्शनकारियो के द्वारा 20 मिनट तक रोके जाने के विरुद्ध मशाल पथ संचलन निकाल कर पंजाब सरकार के विरोध में देशभक्तों ने आक्रोश व्यक्त किया।
राष्ट्रभक्तों ने कहा कि पंजाब सरकार प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही,जिसके कारण प्रधानमंत्री की जान पर लगातार 20 मिनट तक खतरा रहा,जिस फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक रुका रहा वह पाकिस्तान की सीमा से केवल 10 किलोमीटर दूर था और इतने समय में कोई भी आतंकवादी घटना हो सकती थी,जिससे भारत के प्रधानमंत्री के प्राणों को खतरा था इसलिए पंजाब सरकार की जांच कराकर वहाँ पर अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी,डॉ हर्षवर्धन शर्मा,पूर्व चेयरमैन भाजपा रामौतार राजोरा,हि.यु.वा.वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष टिंकु शर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा योगेश वर्मा,अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री शिवकुमार वर्मा,अंशुल सिंह,पवन शर्मा,रोहित मल्होत्रा,शोभित ठाकुर,अंकुर सिरोही,दीपक गौड़,राहुल शुक्ल(रिंकु),अमित चौहान,दीपक कुमार,घनश्याम शर्मा,दीपेंद्र कुमार,प्रदीप निषाद,दीपक वर्मा,राकेश केवट,योगेंद्र राजपूत,तारा निषाद,तरुण शर्मा,सिद्धार्थ शर्मा,संदीप निषाद,बब्लू उपाध्याय,शेंकी पंडित,अंशुल रावत,आशीष शर्मा,वरदान शर्मा,श्याम प्रजापति,वीर ओमकार,जोनी राजोरा,पिन्टू गोस्वामी,कर्ण गौतम,अमित जोगी,जयवर्धन शर्मा,बिरजू केवट,अंकित प्रजापति,ललित निषाद सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।