पाक बॉर्डर के पास गिरा फाइटर जेट, हादसे में फाइटर प्लेन के पायलट शहीद |
जैसलमेर
राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार शाम को फाइटर प्लेन एक मिग 21 क्रैश हो गया है। हादसे में फाइटर प्लेन के पायलट शहीद हो गया है। बताया जाता है कि क्रैश होने के बाद मिग-21 में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक ए जिस जगह फाइटर जेट गिरा है वह पाक बॉर्डर के पास है। वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। उस क्षेत्र में जाने की किसी को अनुमति नहीं है। यह इलाका सुदासरी डेजर्ट नेशनल पार्क में है। यह एरिया मिलिट्री के कंट्रोल में है इसलिए वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। हादसे के बाद सर्च में पायलट का शव मिल गया है।
उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया मिग- 21
वायुसेना ने बताया कि हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया। भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल पर बताया गया मिग 21 एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा और हादसे का शिकार हो गया । ज्यादा जानकारी का इंतजार है और जांच का आदेश दे दिया गया है। थोड़ी बाद एक ट्वीट में कहा गया अपार दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का उड़ान हादसे में निधन हो गया। वायुसेना उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।