अल्फा-2 में झगड़ा व तोड़फोड़ करने वाले लड़को को किया गिरफ्तार।
फेस वार्ता
दिनांक 15.10.2021 को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गोदावरी अभिरूचि कॉम्प्लेक्स, अल्फा-2 पर कुछ व्यक्ति आपस में लड़ाई झगड़ा व तोड़फोड़ कर रहे है। उक्त सूचना पर थाना बीटा-2 पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़ाई झगड़ा व तोड़फोड़ करने वाले लडके वहां से भाग गये थे। रेस्टोरेंट मालिक मंगली कृष्णा किशोर वर्तमान पता-शॉप नं0-65 गोदावरी अभिरूची कॉम्प्लेक्स, अल्फा, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर के द्वारा घटना क्रम बताया गया तथा वादी की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात लड़को के विरूद्ध थाना बीटा-2 पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
जांच के दौरान घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज चेक की गई तो 10-15 लड़के आपस में लड़ाई झगड़ा व तोड़फोड़ करते नजर आये। जांच करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि सीसीटीवी में दिख रहे लडके जिनके द्वारा पानी से भरी हुई बोतले फेंकी गयी, उनके नाम शशांक, कमल, सुशील व हर्ष खटाना है जो अल्फा-1 में रहते है। पुलिस द्वारा शंशाक व कमल को गिरफ्तार किया गया। उक्त लड़को से उपरोक्त घटना के बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया की उनका झगड़ा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अल्फा-2 एफ ब्लाक में रहने वाले 1. सौरभ पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी ग्राम रशीदगढ, थाना भवन, जिला शामली वर्तमान पता एफ ब्लाक, जी.एस.बी.ए कॉलेज थाना बीटा-2 2. सैफ पुत्र रजा अली निवासी न्यू तहसील कम्पाउण्ड, विलारी, मुरादाबाद 3. ताबिश पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम जोहडी, थाना बिनोली, जिला बागपत 4. सोहित शर्मा पुत्र योगेस शर्मा निवासी ग्राम बिचोला, थाना खुर्जा देहात, बुलन्दशहर 5. टींकू सोलंकी पुत्र सुशील सोंलकी निवासी घरारी, थाना खुर्जा देहात ,बुलन्दशहर 6. विपिन पुत्र कर्मवीर निवासी बासौली, थाना रमाला, जिला बागपत 7.सावेज पुत्र सराफत अली निवासी जौहडी, थाना बिनौली, जिला बागपत 8. धीरज पुत्र गोपीराम निवासी बासौली, थाना रमाला, जिला बागपत 9.हरीश शर्मा पुत्र तुलेराम शर्मा निवासी बिचौला, थाना खुर्जा देहात, बुलन्दशहर व 10. अखिल पुत्र कालू राम निवासी ग्राम बौसली, थाना रमाला, जिला बागपत के साथ हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष से 02 लड़को व द्वितीय पक्ष से 10 लड़को को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है तथा शेष भागे हुए लड़को की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी की जायेगी।