महंत चरण दास ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, कन्या भू्रण हत्या न करने की दिलाई शपथ।
प्रथम नवरात्रि के शुभ अवसर पर महिलाओं व लाड़लियों के लिए शुरू हुआ डिप्लोमा कार्स
डिप्लोमा कार्स करवाये जायेंगे जिला व राज्य स्तर पर: अन्जना सोनी
भिवानी। फेस वार्ता। पीपल डेवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रथम नवरात्रि की शुभ अवसर पर जीतू वाले जोहड़ पर नि:शुल्क महिलाओं और लाड़लियों के लिए डिप्लोमा कोर्स क्लास का शुभांरभ महंत चरण दास महाराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रुप से व्यापार मंडल से भानु प्रकाश, समाज सेवी श्रीमती शशि परमार ने शिरकत की। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर महाराज चरणदास व अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम को चार चांद लगाए। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता व पीडीजोओ की अध्यक्षा डा अंजना सोनी बताया कि यहां पर सिलाई, ब्यूटीशियन, कड़ाई, मेहंदी ,कंप्यूटर, डांस व योगा आदि करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि डिप्लोमा कोर्स अब लगभग सभी जिला व राज्य में करवाएंगे जायेंगे । पीडीजीओ के सचिव राजबीर गुज्जर ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स से महिलाएं आत्म निर्भर बनेगी। आज का युग एक कम्पीटिशन का युग है। इसमें सभी को आगे आने के लिए कुछ ना कुछ सीखना पड़ता है। बिना डिप्लोमा डिग्री के कोई नहीं पूछता है।


कार्यक्रम में महाराज चरण दास ने उपस्थित लोगोंं से कन्या भू्रण हत्या न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। हमें उनको आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देना चाहिए। जिससे कि वे आगे बढक़र समाज की तरक्की में अपना सहयोग दे सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी सितार खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर सिलाई टीचर निर्मल, ब्यूटीशियन टीचर मनीषा, श्रीमती सरिता व बच्चों के साथ साथ पीडीएचओ की पूरी टीम ने भाग लिया।