कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व गैरजनपदों से आने वाले पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था हेतु ब्रीफ किया गया।
मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के दिनांक 22.09.2021 को होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व गैरजनपदों से आने वाले पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था हेतु ब्रीफ किया गया।
गौतम बुद्ध नगर (फेस वार्ता): पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार विधायक, दादरी तेजपाल नागर के साथ मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मिहीर भोज डिग्री कॉलेज दादरी में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया, साथ ही थाना नॉलेजपार्क स्थित एक्सपोमार्ट के हॉल न0 15 में एकत्रित कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व अन्य जनपदों से आये पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, कार्यक्रम स्थल के आसपास के निर्माणाधीन इमारतों की तलाशी कर उसे खाली कराने के लिए निर्देशित किया साथ ही बीच-बीच में चेक करते रहने व नियमित तौर पर पुलिस बल को ड्यूटी हेतु तैनात करने के सम्बंध में सम्बन्धित को निर्देशित किया।

