उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण ।
75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय पर आज ध्वजारोहण का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ l
नोएडा ( फेस वार्ता):- उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेक्टर 49 थाना के प्रभारी विशाल कुमार रहे l
प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हम उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने भारत देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया l प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही खुशी का अवसर है कि आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं lआजादी से बड़ी कोई चीज नहीं होती है l प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया l आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विशाल कुमार और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सबसे पहले झंडे को सलामी दी और उसके बाद राष्ट्रीय गान का उद्बोधन हुआ l आज के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विशाल ने अपने संबोधन में सबसे पहले उन वीर सपूतों को नमन किया जिन्होंने आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई थी और और उन्होंने कहा कि हम हमेशा उन माताओं के आभारी वेरी नहीं रहेंगे जिन्होंने उन वीर सपूतों को जन्म दिया हमारे देश को आजाद करवाया l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि आज थाना प्रभारी विशाल कुमार को वीरता सम्मान देकर सम्मानित किया गया क्योंकि इन्होंने अपने प्राण की परवाह न करते हुए सेक्टर 49 में हुई चोरियों का खुलासा 3 दिन में कर दिया और चोरों को पकड़कर माल भी बरामद कर लिया l आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेक्टर 27 इंदिरा मार्केट के अध्यक्ष नरेश बंसल, तिगड़ी व्यापार मंडल से अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ,क्रॉसिंग मार्केट से अध्यक्ष संदीप गर्ग, महामंत्री मनीष कुमार, बरोला मार्केट से अध्यक्ष योगेश गुप्ता ,महानगर अध्यक्ष दीपक गोयल, महानगर महामंत्री मोतीलाल ,प्रभारी हनीफ खान, बरौला से प्रभारी शिवा चौहान व अन्य सैकड़ों व्यापारी उपस्थित हुए l