प्राधिकरण ने उन मकान मालिकों को चिन्हित किया है, जिन्होंने नाली को ढक दिया है। नाली ढकने से पानी निकासी अवरुद्ध हो गई है।
फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा
ग्रेटर नोएडा: बारिश से सेक्टर की गलियों में हुए जलभराव के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण उन मकान मालिकों को नोटिस भेजनेे की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने नाली को ढक लिया है। इसके चलते पानी की निकासी रुक गई है। ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दिनों हुई बारिश से शहर के सेक्टरों में पानी भर गया था। कलेक्ट्रेट परिसर में जलभराव हुआ था। इसके बाद प्राधिकरण ने समस्या के समाधान के लिए कवायद शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने उन मकान मालिकों को चिन्हित किया है, जिन्होंने नाली को ढक दिया है। नाली ढकने से पानी निकासी अवरुद्ध हो गई है।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि
प्राधिकरण ने नाली ढकने वाले मकान मालिकों को नोटिस भेजने की तैयारी की है। नोटिस के बाद भी अगर मालिक ने उन्हें ठीक किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण खुद अतिक्रमण हटाकर नाली ठीक करेगा। इसका हर्जाना भी मकान मालिक से वसूल किया जाएगा।
Omicron फर्स्ट में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में नालियों पर इस तरह से अतिक्रमण कर दिया है कि निवासियों ने अपनी दीवार तक खड़ी कर दी है
इस मामले को लेकर शहर के सामाजिक संगठन के सदस्य sector में जाकर निवासियों को जागरूक करने में जुटे हैं। वह लोगों को समझा रहे हैं कि नाली से अतिक्रमण हटा लें ताकि पानी की निकासी सुगमता से हो सके। एक्टिव सिटीजन टीम के संस्थापक सदस्य हरेंद्र भाटी और उनकी टीम ने सोमवार को सेक्टर बीटा-वन में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी सेक्टर वासी नाली से अतिक्रमण हटा लें। ताकि जलभराव से निजात मिल सके। आपको अवगत करा दें कि जब भी शहर में बारिश होती है तो sector की सड़कों पर पानी भर जाता है।