अंसल बिल्डर द्बारा किसानों के साथ हो रही वादा खिलाफी के विरोध में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के नाम ज्ञापन सौंपा ।


ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता

भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व मैं संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अंसल बिल्डर द्बारा किसानों के साथ हो रही वादा खिलाफी के विरोध में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के नाम चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंसल बिल्डर को सन् 2006 मैं गांव रामगढ़ चमरावली, बोडाकी, दतावली,बील अकबरपुर, भोगपुर कैमराला चक्रसैनपुर की 2504 एकड़ जमीन पर हाईटैक सिटी बसाने का लाईसेंस दिया गया था बिल्डर ने किसानों को विकास के सपने दिखाए और औने पौने रेटों में किसानों से जमीन की खरीद-फरोख्त की गई किसानों ने अंसल बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आन्दोलन किए तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर विकास कार्य व जमीनों के मुआवजे पर समझोते हुए लेकिन बिल्डर द्बारा आज तक समझोते पर अमल नहीं किया

गया पन्द्रह साल से अंसल बिल्डर से प्रभावित गांवों में कोई विकास कार्य नहीं किए पन्द्रह साल से अंसल बिल्डर से प्रभावित गांव विकास कार्यो से वंचित हैं अब किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं जिन शर्तों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाइसेंस जारी किया गया था उन शर्तों को अंसल बिल्डर ने दरकिनार किया है किसानों में बिल्डर के खिलाफ काफी आक्रोश है संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी का कहना है कि किसानों के साथ बिल्डर ने धोखाधड़ी की है भारतीय किसान यूनियन बलराज किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी किसानों की मांगें है कि अंसल बिल्डर से प्रभावित गांवों का सम्पूर्ण विकास जल्द शुरू किया जाये, गांवों में बारात घर, खेल का मैदान, शमशान घाट, तालाबों का सौंदर्यीकरण, परिक्रमा मार्ग का कार्य जल्द किया जाए, रामगढ़ चमरावली गांव में बिल्डर द्बारा नयी खतौनी से जमीन पर कब्जा लिए गए थे चकबंदी निरस्त हो गई थी किसानों को कब्जे वापिस किये जायें, रामगढ़ चमरावली के किसानों की जमीन की खतौनी को बिना किसानों की सहमति के ग़लत तरीके से कम्पनी के नाम फ़ीड न किया जाए,64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे के भुगतान का केश हाईकोर्ट में विचाराधीन चल रहा है तब तक किसानों से जमीन पर कब्जा न लिया जाए,जिन किसानों का भुगतान बकाया है उनका ब्याज सहित तुरन्त भुगतान किया जाए, भूमिहीनों को पक्के मकान दिए जायें,जिन किसानों प्लाट, दुकान, फ्लैट बुकिंग कराये थे उन्हें आज तक कब्जा नहीं दिया गया है उन्हें तत्काल कब्जा दिया जाये, अंसल बिल्डर द्बारा किसानों की जमीन कितने समय में खरीदी जायेगी उसका किसानों के साथ लिखित क़रार किया जाए यदि उस टाईम में नहीं खरीदी जायेगी तो प्रोजेक्ट से जमीन को अलग कर दिया जाये ताकि किसान खुद नक्शा पास कराकर प्लाटिंग कर सकें, ग्राम सभा की जमीनों का ग़लत तरीके से कम्पनी ने अधिग्रहण कर लिया गया है उस जमीन को वापस ग्राम सभा मैं दर्ज किया जाए, कम्पनी के नक्शे के मुताबिक जब तक किसानों की जमीन अंसल बिल्डर पूरी तरह से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर नहीं खरीदता है तब तक निर्माण कार्य नहीं किया जाए, किसानों को पुनर्वास योजना के अंतर्गत लाभांश दिया जाये, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईटैक सिटी बसाने के लिए अंसल बिल्डर को लाईसेंस दिया है जब तक किसानों की हर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक प्रोजेक्ट को किसी अन्य कम्पनी को न दिया जाए, भारतीय किसान यूनियन बलराज ने किसानों की मांगों को लेकर अंसल बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोला है और कहा कि यदि किसानों की मांगों को जल्द नहीं माना गया तो बड़े स्तर पर आन्दोलन होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा एस बी सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, राष्ट्रीय महासचिव ऊधम भाटी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची, जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर हातम सिंह भाटी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, प्रदेश महामंत्री रामरिक भाटी, जिला मंत्री अनूप भाटी, तहसील अध्यक्ष दादरी सोबिंदर भाटी,सोरभ भाटी
लीलू प्रधान, बिजेंद्र भाटी, नरेन्द्र सिंह भाटी, धर्मेन्द्र, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.