जो अपनी समस्याओं की आवाज उठाता है, उसे आतंकवादी, अलगाववादी, देशद्रोही, गुंडे, मवाली जैसे नाम दिए जाते हैं:- बलराज भाटी

ग्रेटर नोएडा / फेस वार्ता

किसानों की हर फसलों का एम एस पी खरीद पर गारंटी कानून बनाने , डीजल पैट्रोल,रसोई गैस, बिजली बिल, खाद कीटनाशक दवाओं आदि की रोजाना बढ़ती दरों व किसान आन्दोलन को सफल बनाने पर वार्ता की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी  ने कहा कि केन्द्र और राज्य में बैठी बीजेपी सरकार किसानों और मजदूरों का दमन कर रही है और  तानाशाही रवैया अपना कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।

ऐसे लगता है जैसे एक बार फिर अंग्रेजी शासन आ गया है ,जिसमें किसी की बात कोई सुनने वाला नहीं है। जिस जनता ने राजा को राज्य गद्दी पर बैठाया उसी जनता का आज़ अपमान किया जा रहा है, जो अपनी समस्याओं की आवाज उठाता है, उसे आतंकवादी, अलगाववादी, देशद्रोही, गुंडे, मवाली जैसे नाम दिए जाते हैं बड़ी विडम्बना की बात है कि जिस किसान को अन्नदाता और दूसरा भगवान कहा जाता है जो ना गर्मी, सर्दी , बरसात, देखता है और धरती माता का सीना चीर कर पूरे देश का पेट भरने का काम करता है और अपने आप भूखा सो जाता है आज उसी अन्नदाता की इतनी बड़ी दुर्दशा कि उसे लाठी डंडे, पानी की बौछार और गोली खाने को मिले। ऐसे में देश मे कैसे किसान सम्पन्न हो सकता है? यदि किसान सम्पन्न होगा तो देश सम्पन्न होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि जो सरकारें किसानों मजदूरों व असाहय लोगों का उत्पीड़न करेंगी उसके साथ अब पूरे देश का किसान एक जुट होकर मजबूती से लड़ेंगें, उसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है और आने वाले चुनावों में बोट की चोट से जवाब देंगे । इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव ऊधम सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर हातम सिंह भाटी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, प्रदेश महामंत्री रामरिक भाटी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन भाटी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.