मोबाइल की दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार।

फेस वार्ता

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य

ग्रेटर नोएडा: थाना कासना पुलिस द्वारा मोबाइल की दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले 05 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 100 मोबाइल फोन, 01 डम्मी फोन, भारी मात्रा में मोबाइल एक्सेसरीज व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद।
पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 20,000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

दिनांक 19.07.2021 को वादी कमल सिंह पुत्र जिले सिहं निवासी मांयचा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा कस्बा कासना कालीचरण मार्केट स्थित अपनी मोबाइल की दुकान के शटर के तालों को काटकर दुकान से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के लगभग 91 स्मार्टफोन व एक्सेसरीज आदि सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कासना पर मु0अ0सं0 377/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था। जिस पर थाना कासना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 28.07.2021 को मोबाइल की दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले 05 शातिर चोर 1. रविकान्त पुत्र रामलखन उर्फ पप्पू यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार 2. चन्दन यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार 3. प्रमोद महतो पुत्र ललन महतो निवासी उस्ती, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार 4. विकास कुमार यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार 5. जयप्रकाश कुमार पुत्र मोननराम निवासी बंगाली भरौरी थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार समस्त हाल निवासी नेपाल सिंह पुत्र भूटन सिंह का मकान, ग्राम तुशियाना, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को ग्राम तुशियान, थाना सूरजपुर स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 1. 101 स्मार्टफोन मय एक डमी स्मार्टफोन-हाल में चोरी किये गये समस्त माल (82 स्मार्टफोन एवं एक्सेसरीज) एवं पूर्व में घटित मु0अ0सं0-167/2021 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल (19 स्मार्टफोन) 2. भारी मात्रा में एक्सेसरीज (पावर बैंक, हैडफोन, मार्टवाच, ब्लूटूथ, औक्स केबिल चार्जर आदि) 3. 01 एलपीजी सिलैण्डर छोटा 4. 01 गैस कटर 5. 07 लोहे की आरी व उसके ब्लेड 6. पेचकस व पाना 7. गैस रैगुलेटर 8. वायर कटर, ब्लेड कटर 9. 04 ग्लैण्डर ब्लेड 10. हवा भरने का एक पम्प तथा पाइप 11. 01 आक्सीजन सलैण्डर (कुल अनुमानित कीमत साढे सोलह लाख 16,50,000 रूपये) है आदि सामान बरामद किये गये है। पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा घटना का सफल अनावरण करतें हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्पूर्ण माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को 20,000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा बिहार राज्य में भी मोबाइल की दुकानें एवं एटीएम काटने की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

अभियुक्तों का विवरणः

  1. रविकान्त पुत्र रामलखन उर्फ पप्पू यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला षिवान बिहार।
  2. चन्दन यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला षिवान बिहार।
  3. प्रमोद महतो पुत्र ललन महतो निवासी उस्ती, थाना दरौंदा जिला षिवान बिहार।
  4. विकास कुमार यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला षिवान बिहार।
  5. जयप्रकाश कुमार पुत्र मोननराम निवासी बंगाली भरौरी थाना दरौंदा जिला षिवान बिहार समस्त हाल निवासी नेपाल सिंह पुत्र भूटन सिंह का मकान, ग्राम तुषियाना, थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

  1. मु0अ0सं0 377/2021 धारा 457/380/411/120बी/34 भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
  2. मु0अ0सं0 167/2021 धारा 457/380/411/120बी/34 भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
  3. मु0अ0सं0 342/2020 धारा 379/511 भादवि थाना दरौंदा जनपद षिवान बिहार।
  4. मु0अ0सं0 62/2021 धारा 461/379 भादवि थाना दरौंदा जनपद षिवान बिहार।

बरामदगी का विवरणः

  1. 101 स्मार्टफोन मय एक डमी स्मार्टफोन-हाल में चोरी किये गये समस्त माल (82 स्मार्टफोन एवं एक्सेसरीज) एवं पूर्व में घटित मु0अ0सं0- 167/2021 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल (19 स्मार्टफोन)
  2. भारी मात्रा में एक्सेसरीज (पावर बैंक, हैडफोन, मार्टवाच, ब्लूटूथ, औक्स केबिल चार्जर आदि)
  3. 01 एलपीजी सिलैण्डर छोटा
  4. 01 गैस कटर
  5. 07 लोहे की आरी व उसके ब्लेड
  6. पेचकस व पाना
  7. गैस रैगुलेटर
  8. वायर कटर, ब्लेड कटर
  9. 04 ग्लैण्डर ब्लेड
  10. हवा भरने का एक पम्प तथा पाइप
  11. 01 आक्सीजन सलैण्डर जिसकी अनुमानित कीमत साढे सोलह लाख (1650000 रूपये) है आदि सामान

Leave a Reply

Your email address will not be published.