वाहन चालकों, उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को यातायात नियमों के पालन करने की दिलायी शपथ।
गौतमबुद्धनगर ।
प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस पर कर बकाया/ओवरलोड वाहनों/सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों/बिना रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों की संचालित वाहनों की सद्भावना पूर्ण चेकिंग की गयी।
परिवहन निगम/टेंपो/टैक्सी/बस यूनियन एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चालकों/परिचालकों के साथ विचार गोष्ठी का भी हुआ आयोजन।
गौतमबुद्धनगर 28 जुलाई, 2021
शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के कुशल निर्देशन में सड़क-सुरक्षा के संदर्भ में जनसामान्य को जागरूक बनाने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह 22 जुलाई से 28 जुलाई तक मनाया जा रहा है। सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि इस सप्ताह के अंतिम दिवस दिनांक 28 जुलाई 2021 को कर बकाया/ओवरलोड वाहनों/सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों/बिना रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों की संचालित वाहनों की सद्भावना पूर्ण चेकिंग परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा की गई और वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा करायी गयी तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह परिवहन निगम के मोरना बस स्टैंड, सेक्टर 35 नोयडा,गौतम बुध नगर में किया गया। इस समारोह में परिवहन निगम/टेंपो/टैक्सी/बस यूनियन एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चालकों/परिचालकों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा विषय पर ट्रैक्स NGO के श्री अनुराग द्वारा,यातायात निरीक्षक श्री सी.पी.मिश्र व यातायात उपनिरीक्षक श्री राकेश,परिवहन विभाग के ARTO (प्रवर्तन) श्री दीपक कुमार शाह द्वारा अपने विचार रखे गए कोविड-19 से कैसे बचें, इस पर भी चर्चा की गई।
इस समापन समारोह में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी, यातायात पुलिस एवं परिवहन निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी,ट्रैक्स संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभागी चालकों/परिचालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट भी उपलब्ध कराई गई व सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई। इस समारोह का समापन एआरएम नोयडा श्री एन. पी.सिंह द्वारा इस संकल्प के साथ कराया गया कि सभी लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने का प्रयत्न भी करते रहेंगे। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर कर बकाया/ओवरलोड/बिना रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप/सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध नोयडा व ग्रेटर नोयडा एरिया में चलाए गए अभियान में 20 वाहनों के विरूद्ध चालान /बंद की कार्यवाही करते हुए इन वाहनों को सेक्टर 62 डी पार्क नोएडा में निरुद्ध भी किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।