35 लोगों ने किया रक्त दान।

रक्तदान महादान

फेस वार्ता

गौतबुद्धनगर:- रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन रावन डीजे ग्रूप के सहयोग से (बाबा धूकाराम की बैठक) विसरख ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया ।

क्लब अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि कैंप में 41 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 6 लोग हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाए बाक़ी बचे 35 लोगों ने रक्तदान किया ।

क्लब के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि रक्तदान करने से खून की कोई कमी नहीं होती है और लगभग 48 घंटे में दुबारा से नया खून बन जाता है ।जिससे शरीर में होने वाली कई बीमारियां भी समाप्त हो जाती है ।एकबार रक्तदान करने से आप दो लोगों का जीवन बचा सकते हैं ।

आज के इस कैंप में क्लब की ओर से मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता, अशोक अग्रवाल, कपिल शर्मा, विकास गर्ग व रावन डीजे ग्रूप की तरफ़ से अंकित पहलवान, मोहित भाटी, कुलदीप गुरु जी , हरेंद्र भाटी, आकाश, रॉकी,दीपांशु, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.