भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में गँगा जल संकल्प यात्रा।

फेस वार्ता । भारत भूषण शर्मा

 दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बदौली में की गयी। 
बदौली गाँव में लगभग दो सौ घरों पर घर-घर दस्तक दस्तक दी इस दौरान स्थानीय ग्रामवासी समाजसेवी साथियों के सहयोग से ग्राम भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से रामपाल भाटी,अमरपाल कसाना,बिजेंद्र कसाना,अनिल कसाना,हंसराम,चेतराम,मनोज रोहिल्ला,बब्बू वैष्णव,रविंदर भाटी,मोहर सिंह,हरेंद्र भाटी व नीरज आदि बुज़ुर्गों व समाजसेवियों को उनके घर-घर जाकर शाल पहनकर सम्मानित किया गया व संकल्प पत्र के साथ गँगा जल की बोतल भेंट की गयी। 


गंगाजल संकल्प यात्रा के दूसरे दिन किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, रविंद्र भाटी,हरेंद्र भाटी, मनोज लोहिया,प्रदेश सचिव नंदकिशोर वर्मा, सुमित ठेकेदार, उपेन्दर एडवोकेट,जिला महासचिव रूपेश भाटी, मोहित भाटी एडवोकेट, संदीप भाटी, सचिन भाटी, पीयूष कुमार, संजय कसाना, महेश कसाना,आदि साथी मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published.