रोटरी क्लब ग्रेनो ने किया भंडारे का आयोजन।
फेस वार्ता । भारत भूषण शर्मा
ग्रेटर नोएडा: रोटरी क्लब ट्रेनर कपिल गुप्ता ने बताया की आज सावन के पहलेरोटरी क्लब ट्रेनर कपिल गुप्ता ने बताया की आज सावन के पहले सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर नोएडा द्वारा भंडारे का आयोजन ICICI बैंक के पास अल्फा 1 कॉमर्शियल बेल्ट ग्रेटर नॉएडा पर दोपहर 12 बजे से किया गया। प्रसाद में खीर ,पूरी ,सब्ज़ी का वितरण किया गया।
भंडारे में उपस्थित अशोक अग्रवाल , मुकुल गोयल, विनय गुप्ता, विकास गर्ग, कपिल शर्मा, पवन बंसल, मनोज गुप्ता, आलोक गोयल, राकेश शर्मा, मनोज गोयल, शुभम सिंघल, अजय नागर, शुभम गोयल , विकाश गर्ग ( विक्की), दीपक तिरखा , राकेश सिंघल, अनिल चौधरी , एल पी गुप्ता आदि सदस्य मोजूद रहे।