22 जुलाई से 28 जुलाई तक सड़क-सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
गौतबुद्धनगर : सड़क-सुरक्षा के संदर्भ में जनसामान्य को जागरूक बनाने और यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के लिए शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग,गौतमबुद्ध नगर द्वारा अंतर्विभागीय समन्यव से दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई 2021 तक वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम सड़क-सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस सप्ताह के चतुर्थ दिवस 25जुलाई 2021 को जनपद में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय ड्राइवर और पीलियन ड्राइवर के द्वारा मानक के अनुरूप हेलमेट का और हल्के चार पहिया और भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवर द्वारा सीट बेल्ट बांध कर ही वाहन चलाने एवं ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का ड्राइवर के द्वारा प्रयोग न करने को सुनिश्चित करने के संदर्भ में नोयडा व ग्रेटर नोयडा एरिया में परिवहन विभाग,गौतमबुद्ध नगर के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सद्भावनापूर्ण चेकिंग की गई ।
चेकिंग के दौरान जन सामान्य को कोविड-19 से बचाव व सड़क- सुरक्षा जागरूकता संबंधी वीडियो क्लिप को प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा मोबाइल फोन पर दिखाया गया और यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करने के दिशा-निर्देशों से युक्त हैंडबिल,पम्फलेट आदि का वितरण किया गया।
इस चेकिंग के क्रम में प्रवर्तन दलों द्वारा ऐसे सत्रह वाहनों के चालान किए गए जो ड्राइवर द्वारा बिना सीट बेल्ट का प्रयोग किए संचालित किए जा रहे थे एवं सात वाहन चालकों के चालान ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने को लेकर भी किया गया।