एशियन पेन्ट कम्पनी का नकली पेन्ट बनाकर बेचने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

फेस वार्ता:-

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा एशियन पेन्ट कम्पनी का नकली पेन्ट बनाकर बेचने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नकली पेन्ट की बाल्टियां व उपकरण बरामद।

नोएडा :- थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा एशियन पेन्ट कम्पनी का नकली पेन्ट बनाकर बेचने वाला 01 शातिर अभियुक्त दीपक गर्ग पुत्र राजकुमार गर्ग दुकान नं0/प्लाट नं0-11 मैन रोड, अपोजिट गवर्मेन्ट इण्टर कॉलेज सेक्टर 22, नोएडा, निवासी ए-408 सेक्टर 47 थाना सेक्टर 49 नोएडा को थाना क्षेत्र के सेक्टर 22 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे नकली पेन्ट की बाल्टियां व उपकरण बरामद हुये है।

घटना का विवरणः

दिनांक 20/7/2021 को थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा एशियन पेन्ट कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि आनन्द प्रसाद पुत्र स्व0 राधे श्याम प्रसाद निवासी 32 बी, जेपी कम्पलेक्स ऑफिस नं0 106 मयूर बिहार फेस 1 दिल्ली के साथ मिलकर एशियन पेन्ट कम्पनी का नकली पेन्ट बनाकर बेच रहे अभियुक्त दीपक गर्ग पुत्र राजकुमार गर्ग को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त का विवरणः

दीपक गर्ग पुत्र राजकुमार गर्ग दुकान नं0/प्लाट नं0 11 मैन रोड अपोजिट गवर्मेन्ट इण्टर कॉलेज सेक्टर 22, थाना सेक्टर 24 नोएडा निवासी ए-408 सेक्टर 47 थाना सेक्टर 49 नोएडा।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 751/2021 धारा 420/467/468/469 भादवि व 60/63 कापी राइट एक्ट थाना सेक्टर 24 गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.एशियन पेन्ट कम्पनी का नकली पेन्ट भरी हुई 105 बाल्टियां
2.खाली बाल्टियां 172 एशियन पेन्ट
3.14 हैन्डल 10 लीटर के
4.25 हैन्डल 20 लीटर के
5.138 ढक्कन 20 लीटर के
6.20 ढक्कन 10 लीटर के
7.14 ढक्कन 04 लीटर के
8.09 प्राईज स्टीकर

Leave a Reply

Your email address will not be published.