भाजपा नेता विपुल शर्मा ने किया युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत।

फेस वार्ता / भारत भूषण शर्मा

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के नवागत प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के नोएडा आगमन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा नोएडा महानगर के जिला महामंत्री विपुल शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 93 नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर फूल मालाओं के उनका भव्य स्वागत किया

व नई जिम्मेदारी मिलने पर विपुल शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को बधाई दी । मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में युवाओं को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने का जो प्रयास किया है वह बधाई योग्य है। आगे भी युवाओं के रोजगार और शिक्षा को लेकर विशेष बदलाव किए जाएंगे। नोएडा महानगर के जिला महामंत्री विपुल शर्मा ने कहा कि ऐसे ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष से हम सभी को एक नई प्रेरणा मिलती है । उन्होंने कहा कि माननीय प्रांशु दत्त त्रिवेदी जी बेहद मिलनसार व्यक्ति हैं। उनके सरल स्वभाव से युवा वर्ग भलीभांति परिचित हैं। शीर्ष नेतृत्व ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसके लिए मैं बधाई देना चाहता हूं।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विपुल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रोहित कुमार, अविनाश शर्मा, सचिन पंडित, रोहित शर्मा, के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.