बदमाश गिरफ्तार।

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता

थाना बिसरख पुलिस और वाहन चोर/बदमाशों के बीच राइस सिटी के पास पुस्ता के किनारे हुयी मुठभेड में 02 बदमाश सिराज पुत्र नसरू निवासी ओसी थाना दतिया जिला रामपुर वर्तमान पता भगवानदास का मकान ग्राम मक्खनपुर थाना इंदिरापुरम जिला गाजियाबाद 2. रामू पुत्र बच्चू निवासी दयालपुर थाना मुरसान जिला हाथरस गोली लगने से घायल व गिरफ्तार

तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओेर फरार हो गया जिसकी तलाश में कांबिंग की जा रही है, घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर वह दो खोखा कारतूस 315 बोर व चोरी की एक क्रेटा गाड़ी एचआर 10एए 4361 बरामद की गयी है। अभियुक्तो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.