पुलिस ने चोरी के माल सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
फेस वार्ता
थाना फेस-3 पुलिस द्वारा, कम्पनी में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुये तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे 01 छोटा हाथी बन्द बॉडी मय चोरी के माल, टीसीटी ब्लेड 10 कार्टून, आरमेचर 14 कार्टून, मार्बल ब्लेड 21 कार्टून, मेटल कटिंग ब्लेड 19 कार्टून, गार्डन टूल फारिवर, कार्बोरेटर 3 कार्टून आदि बरामद
थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित 03 अभियुक्तों 1. राकेश पुत्र बलदेव राज निवासी बी 15/33 किदवई गली थाना वेलकम शाहदरा दिल्ली 2. रामसमुज पुत्र रामअवतार निवासी बी/1006 शास्त्रीनगर दिल्ली 3. देवेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी बी/1006 शास्त्रीनगर दिल्ली 52 को एबीसीडी चौराहे से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से 01 छोटा हाथी बन्द बॉडी मय चोरी के माल, टीसीटी ब्लेड 10 कार्टून, आर्मेचर 14 कार्टून, मार्बल ब्लेड 21 कार्टून, मेटल कटिंग ब्लेड 19 कार्टून, गार्डन टूल फारिवर, कार्बोरेटर 3 कार्टून, चैनसाँ बार 10 कार्टून बरामद किये गये है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना फेस-3 पर मु0अ0स0 739/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत किये गये है।
दिनांक 18.07.2021 को वादी श्री तरूण गुप्ता पुत्र श्री बलदेव गुप्ता निवासी फ्लैट नम्बर 29 आइपी एक्सटेंशन पूर्वी दिल्ली द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि बदमाशों द्वारा कम्पनी डी 318 सेक्टर 63 नोएडा से कम्पनी का सामान चोरी कर लिया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः-
- राकेश पुत्र बलदेव राज निवासी B15/33 किदवई गली थाना वेलकम शाहदरा दिल्ली
- रामसमुज पुत्र रामअवतार निवासी B/1006 शास्त्रीनगर दिल्ली
- देवेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी B/1006 शास्त्रीनगर दिल्ली 52
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 739/21 धारा 380 भादवि थाना फेस-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः-
- 01 छोटा हाथी बन्द बॉडी
- चोरी के माल
- टीसीटी ब्लेड 10 कार्टून
- आरमेचर 14 कार्टून
- मार्बल ब्लेड 21 कार्टून
- मेटल कटिंग ब्लेड 19 कार्टून
- गार्डन टूल फारिवर,
- कार्बोरेटर 3 कार्टून