क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है तेजपाल सिंह नगर विधायक।

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा

दादरी:- किसी भी क्षेत्र का विकास उस क्षेत्र की सड़कों से होकर गुजरता है। क्षेत्र में सड़क का निर्माण बेहतर हो तो विकास की रफ्तार भी दोगुनी हो जाती है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहते हुए इसी क्रम में नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 16 बी में 60 मीटर चौड़ी सड़क के सर्विस रोड एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को गाैतमबुद्ध नगर जनपद के दादरी विधानसभा विधायक तेजपाल सिंह नागर ने किया। 60 मीटर चौड़ी सड़क के सर्विस रोड एवं आरसीसी ड्रेन व आरसीसी स्लैब निर्माण के लिए 300.12 लाख की धनराशि अनुबन्ध की गई है।

इस निर्माण कार्य की ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यदायी संस्था है। विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इस सर्विस रोड के बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। मौके पर ग्रेनो वेस्ट की सोसायटियों से सुमित बैसोया, दीपक यादव, हरिंद्र हूण, बलजीत सिंह, गौरव पटेल, समीर, अमित, आलोक समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.