बहुजन साइकल यात्रा ग्राम छपरोला से शुरु।


ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता

दादरी: बहुजन साइकल यात्रा ग्राम छपरोला से शुरु होकर ग्राम अच्छेजा सादापुर की झाल होते हुए डेरी मच्छा व आमका होते हुए रूपबास में समापन किया गया। सभी गांव में नुक्कड़ सभा करके भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया गया, गौतम बुध नगर में साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया की भाजपा सरकार की आधारशिला झूठ पर टिकी हुई है भारतीय जनता पार्टी 52% ओबीसी को मूर्ख बनाकर वोट ले लेती है पर दिन प्रतिदिन उनके अधिकारों को खत्म किया जा रहा है अभी नीट में ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया अभी कुछ दिन पहले 69000 शिक्षक भर्ती में भी ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया है

राम मंदिर ट्रस्ट में भी ओबीसी को नहीं रखा गया रोजगार छिन चुके हैं किसान पिछले 7 महीने से सड़क पर संघर्ष कर रहा है पर सरकार ने केवल और केवल झूठे वादे और अच्छे दिन का सपना दिखाकर सरकार बना ली और निजी करण के माध्यम से आरक्षण को भी खत्म कर दिया गया साइकिल यात्रा में मेरठ मंडल के प्रभारी कपिल आजाद भीम आर्मी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र आजाद योगेंद्र भाटी जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी दिनेश जाटव अमित गुर्जर समाज सेवी करण नागर अनी देवेंद्र मुखिया उदय भाई रूपबास मनोज संदीप पायला विकास जाटव विनोद नागर सतीश एडवोकेट रिंकू जाटव रोहित जाटव सुरेंद्र ठेकेदार विकासनगर जयनगर सेवा नागर विपिन खारी सुखबीर बाल्मीकि नितिन अमित सचिन बाल्मीकि सोनू गौतम बाबू खान राजेश जाटव गगन जाटव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.