भारत तिब्बत सहयोग मंच दिल्ली प्रांत की मासिक बैठक संपन्न।
फेस वार्ता, भारत भूषण शर्मा
दिल्ली: भारत तिब्बत सहयोग मंच दिल्ली प्रांत की मासिक बैठक संपन्न हुई l प्रांत की इस बैठक में दिल्ली में रहने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रांत के दायित्ववान कार्यकर्ता तथा जिला अध्यक्ष एवम महामंत्री उपस्थित रहे l इस बैठक में विशेष रूप से मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l प्रांत अध्यक्ष अजय भारद्वाज ने बैठक की अध्यक्षता की l
बैठक के प्रारंभ में सभी जिला अध्यक्षों द्वारा अपने अपने जिला का वृत्त निवेदन रखा गया l पंकज गोयल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया जिसमें उन्होंने आने वाले श्रावण मास में भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा अपने उद्देश्य पूर्ति के लिए स्थान स्थान पर जलाभिषेक एवं समाज द्वारा भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने हेतु संकल्प लेने पर बल दिया गया l इन कार्यक्रमों को हम अपने घर में, आसपास धर्मशाला में या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर या फिर मंदिर में कर सकते हैं l पंकज गोयल ने श्रावण मास के प्रथम सप्ताह को पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाने के बारे में भी कार्यकर्ताओं को बताया l उन्होंने बताया कि हम वृक्षारोपण करके, पौधों को वितरण करके, नदियों की स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त वातावरण, अपने आसपास की स्वच्छता तथा जल संशय आदि करके पर्यावरण सप्ताह को मना सकते हैं l
राष्ट्रीय महामंत्री के मार्गदर्शन के उपरांत प्रांत महामंत्री चौधरी मांगे राम ने आश्वासन दिया कि दिल्ली प्रांत मंच के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्र की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा तथा सावन मास में अधिक से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम करके जन जागरण करेगा l
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती रेखा, महिला प्रभारी श्रीमती विशाखा सैलानी, युवा अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार , प्रचार प्रमुख जगदंबा, सह कार्यालय प्रमुख जय नारायण , सोशल मीडिया प्रमुख मोहित जोशी, युवा सोशल मीडिया प्रमुख आकाश वर्मा, क्षेत्रीय संयोजक सूर्यभान पांडे, प्रांत की महिला अध्यक्ष श्रीमती रचना कालरा, दोनों महामंत्री श्रीमती कुसुम गोला और श्रीमती मोहनजीत कौर, प्रांत युवा अध्यक्ष नितिन गोयल के साथ जिला नवीन शाहदरा की महिला अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता और जिला अध्यक्ष विनोद साहू भी उपस्थित रहे l बैठक का संचालन प्रांत महामंत्री श्रीमती संजना चौधरी ने किया l
अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रांत अध्यक्ष अजय भारद्वाज जी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया l