पंचायत राज विभाग की स्वच्छता टीम गांव में कर रही है प्रचार ।
गौतमबुद्धनगर । फेस वार्ता
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से डीएम सुहास एलवाई के निर्देश पर जनपद में संचालित किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 1 जुलाई से आगामी 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग अभियान संचालित किया जा रहा है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी कड़ी में पंचायत राज विभाग की स्वच्छता के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। पंचायत राज विभाग की स्वच्छता की विकासखंड दादरी के ग्राम पंचायत वैदपुरा में नागरिकों को जागरूक करते हुए।