मोबाइल चोर गिरफ्तार|
नोएडा/ फेस वार्ता
थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा 01 मोबाइल चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 मोबाइल फोन ओपो कम्पनी, बुलेट मोटरसाइकिल व 01 अवैध चाकू बरामद।
नोएडा:- थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा 01 मोबाइल चोर नसीम पुत्र सलीम निवासी मदरसा के पास, डासना बारात घर, वार्ड नं0 1 उस्मान कॉलोनी, डासना, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 64 शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन ओपो कम्पनी ए 37 रंग गोल्डन सम्बन्धित मु0अ0सं0 709/21 धारा 379/411भादवि थाना फेस 3, बुलेट मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 14 डीई 5896 व 01 अवैध चाकू बरामद किये है। मौके से अभियुक्त के 03 साथी 1. नौशाद पुत्र हसन निवासी डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद 2. आरिफ पुत्र नजरु निवासी डासना, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद 3. वसीम पुत्र जीजू निवासी डासना, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
घटनाक्रमः
अभियुक्त अपने फरार साथियो के साथ मिलकर एनसीआर व थाना क्षेत्र से आये दिन मोबाइल चोरी/छिनैती जैसी घटना कारित करते है व रात में अंधेरे का फायदा उठाकर जनता के आते-जाते व्यक्तियों को चाकू दिखाकर डराते है। और उनसे मोबाइल चोरी व झपट्टा मारकर छीन लेते है।
अभियुक्त का विवरणः
नसीम पुत्र सलीम निवासी मदरसा के पास, डासना बारात घर, वार्ड नं0 1 उस्मान कॉलोनी, डासना, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
फरार अभियुक्तों का विवरणः
- नौशाद पुत्र हसन निवासी डासना थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
- आरिफ पुत्र नजरु निवासी डासना, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
- वसीम पुत्र जीजू निवासी डासना, थाना मसूरी जिला गाजियाबाद।
अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0सं0 710/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 709/21 धारा 379/411 भादवि थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.01 मोबाइल फोन ओपो कम्पनी ए 37 रंग गोल्डन सम्बन्धित मु0अ0सं0 709/21 धारा 379/411भादवि थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर।
2.बुलेट मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी 14 डीई 5896
3.01 अवैध चाकू