जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह ने ली शपथ ।
फेस वार्ता।रविन्द्र यादव
गाजियाबाद जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह ने शपथ समारोह के बाद बसपा कार्यालय आरडीसी में पहुुंच कर बैठक कर उन्होंने कहा कि अपने वार्ड में आने वाले सभी गांव की समस्याओं को देखते हुए कोरोना महामारी टीकाकरण और गांव में महिलाओं के सम्मान और रोजगार पर चर्चा की
तथा फेस वार्ता से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे वार्ड में जैसे नल, सड़के, पानी, शिक्षा ,स्वास्थ्य व्यवस्था गांव में लाइब्रेरी और समाज में एकता को प्राथमिकता दी जाएगी इस अवसर पर
जोरदार स्वागत किया तथा वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र जाटव पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद भारती बसपा, रामप्रसाद, महावीर आर्य मदन सागर सोनू आकाश चमन मनोज प्रशांत ब्रज गौतम आदि
पार्टी के कार्यकर्तााा एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।