विधायक निधि के अंर्तगत खडंजे का विधायक सत्यवीर त्यागी ने किया लोकार्पण।
फेस वार्ता
खरखौदा मेरठ:- ग्राम मीरपुर में मंदिर से नाटो वाली गली तक खंडजे निर्माण कार्य व कस्बे खरखौदा में विधायक निधि के अंर्तगत निर्मित 200 मी. लम्बे खडंजे का विधायक सत्यवीर त्यागी ने लोकार्पण किया।
इस मौके पर फिरेराम , अतुल त्यागी , अमित त्यागी , अशोक त्यागी , रोहित त्यागी , बृजेश त्यागी , गौरव त्यागी जी, रतिश त्यागी , उमेश त्यागी , चन्द्रपाल , ओमपाल त्यागी , लखीराम , हरचंद , मदन , विनयपाल , बृहमपाल , ज़िलें प्रधान , श्री राजे सिंह जी आदि उपस्थित रहे।