ओयो रूम में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश महिला अभियुक्ता सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा, ओयो रूम में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुये महिला अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 मोबाइल, 02 डीवीआर,6900 रूपये नकद व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद-
दिनांक 10.07.2021 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा आईबेरी हॉस्पिटल के सामने होटल सेक्टर 36 ग्रे0नो0 के अंतर्गत ओयो रूम में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुये 02 पुरुष 1. अंकित पुत्र प्रेमपाल नि0 ग्राम डाढा थाना कासना, ग्रेटर नोएडा 2. दिपांशु पुत्र सत्यपाल नि0 म0न0 857 मोहल्ला खतरीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्रराबाद जिला बुलन्दशहर व 1 महिला को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 04 मोबाइल फोन 6900/- रूपये नकद, 02 डीवीआर व रजिस्टर तथा ग्राहक फार्म तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0स0 721/2021 धारा 3/4/5 ,7(2)(ए) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
- अंकित पुत्र प्रेमपाल नि0 ग्राम डाढा थाना कासना, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
- दिपांशु पुत्र सत्यपाल नि0 म0न0 857 मोहल्ला खतरीवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्रराबाद जिला बुलन्दशहर
- 01 महिला अभियुक्ता
फरार अभियुक्त का विवरणः
मैनेजर जयकुमार पता अज्ञात
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0स0 721/2021 धारा 3/4/5 ,7(2)(ए) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
- 04 मोबाइल फोन
- 6900/- रूपये नकद
- 02 डीवीआर
- रजिस्टर तथा ग्राहक फार्म
- आपत्तिजनक सामग्री