हनीट्रैप मे फसाकर रुपये मागने वाले गिरोह का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

फेस वार्ता

थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोगों को हनीट्रैप मे फसाकर रुपये मागने वाले गिरोह का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक 09.07.2021 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोगों को हनीट्रैप मे फसाकर रुपये मागने वाले गिरोह का वांछित अभियुक्त गुड्डू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम रानीगंज, थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ वर्तमान पता ए-4,1604 पंचशील कॉलोनी, गौर सिटी-2 थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर को थाना बिसरख क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त द्वारा अपने साथी अभियुक्त व अभियुक्ता के साथ मिलकर जीवन साथी डॉटकॉम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मो के माध्यम से लोगों के साथ दोस्ती कर उन्हे झूठे दुष्कर्म के मुकदमे मे फसाने के नाम पर भारी भरकम रकम वसूली जाती थी। थाना बिसरख पर पंजीकृत मु0अ0सं0 561/2021 धारा 389/342/120 बी भादवि के वादी के साथ भी अभियुक्तों द्वारा जीवन साथी डॉटकॉम से दोस्ती की गयी थी और अपने फ्लैट पर बुलाकर बन्धक बनाकर 5 लाख रुपयो की मांग की गयी तथा पैसे ना देने पर झूठे मुकदमे मे फसाने की धमकी दी गई थी।

अभियुक्त का विवरणः

गुड्डू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम रानीगंज, थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ वर्तमान पता ए-4,1604 पंचशील कॉलोनी, गौर सिटी-2 थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 561/2021 धारा 389/342/120 बी भादवि थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.