जनपद में दुर्घटनाओं में जनहानि रोकने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।

गौतमबुद्धनगर 07 जुलाई, 2021

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में प्रदूषण जाॅच केन्द्रों का औचक निरीक्षण समय समय पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जायें साथ ही जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पाॅट के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में ब्लैक स्पाॅटो का निस्तारण कार्य समय रहते पूर्ण करने की कार्यवाही अमल में लायी जायें। उन्होंने जनपद में दुर्घटना बाहुल्य वलनरेबल स्पाॅट्स के रूप में चिन्हित स्थानों की समीक्षा करते हुये कहा कि उक्त स्थानों पर आवश्यक सुधार एवं यातायात पुलिस कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था आदि सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा करायी जानी सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें। श्री सिंह ने इस अवसर पर अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुये उनके चालान काटे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके और और किसी के भी द्वारा यातायात नियमोें का उल्लघन न किया जा सकें।इस अवसर पर श्री सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों, पुलिस के अधिकारियों, अन्य संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सड़क सुरक्षा को बहुत ही गहनता के साथ सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम सुनिश्चित कराए जाएं ताकि जनपद के सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूक बन सके। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन प्रशान्त तिवारी के द्वारा किया गया एवं बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.