एडवोकेट रविंद्र भाटी के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा जलालपुर से शुरु ।


फेस वार्ता/ भारत भूषण शर्मा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट:- आज दिनांक 5.7. 20 21 को साईकिल परिवर्तन यात्रा जो कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के आवाहन पर जिला गौतम बुद्ध नगर में एडवोकेट रविंद्र भाटी के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा जलालपुर से शुरु होकर सादुल्लापुर ,वैदपुरा, सुनपुरा ,सैनी गांव में यात्रा का समापन किया एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से फैल है महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर है पेट्रोल डीजल बिजली बिल गैस रसोई का सामान दाल सरसो का तेल आम आदमी की पहुंच से बाहर है

लॉकडाउन की वजह से रोजगार और व्यापार बंद पड़ा है स्कूलों की फीस बैंक का ब्याज भी सरकार द्वारा कम नहीं किया गया 2022 में आजाद समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है धन बल राजनीति को खत्म किया जाएगा इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष योगेंद्र भाटी हरीश जाटव विकास बुलंदशहरी उदय गुर्जर मनोज गुर्जर अनिल जाटव तेजराम मौर्य अनीश खान सुभाष कसाना अरविंद नागर अजीत नागर ओमबीर नागर रोहित जाटव आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.