लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान में PTT व NTT के छात्रों ने मनाया “विदाई समारोह”
फेस वार्ता
ग्रेटर नोएडा लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान में PTT व NTT के छात्रों ने मनाया “विदाई समारोह” जिसमें मौजूद रहीं LBSTI की निदेशक डॉ ब्रजलता शर्मा, अतिथि श्रीमति मुनमुन घोष (Ursuline Convent Sr. Sec School) कोमल गौड़ व संस्थान की समस्त छात्रायें।
डॉ ब्रजलता शर्मा ने वर्तमान समय को देखते हुए कहा कि अध्यापिकाओं व प्रशिक्षण कर रहे बच्चो का मनोबल गिर रहा है तो शिक्षा से संबंधित काफी प्रेरित किया। साथ ही श्रीमति मुनमुन घोष ने बताया कि मुझे लगता है कि Technology की वजह से शिक्षा में कोई रुकावट नहीं आयी है। लगभग 60% शिक्षा हमारी जारी रही है।