दुजाना से की साइकिल यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत।
फेस वार्ता/ भारत भूषण
दादरी:- साइकिल यात्रा के चौथे दिन की शुरुआत ग्राम दुजाना से की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के आवाहन पर पूरे प्रदेश में साइकिल परिवर्तन यात्रा प्रत्येक जिले में चलाई जा रही है चंद्रशेखर आजाद पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा करेंगे लखनऊ में 21 जुलाई को भीम आर्मी स्थापना दिवस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे आज रविवार को गौतम बुध नगर में एडवोकेट रविंद्र भाटी के नेतृत्व में साइकल परिवर्तन यात्रा दुजाना से शुरू होकर महावड ,प्यावली ,ताजपुर रसूलपुर डासना ,एनटीपीसी होते हुए ऊंचाअमीरपुर पहुंची जहां पाठशाला में सभा कर समापन किया गया ग्रामीणों ने जगह-जगह माला पहला कर साइकिल यात्रा का स्वागत किया
गांव गांव में नुक्कड़ सभा कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया गया और आजाद समाज पार्टी की सरकार आने पर सस्ती चिकित्सा सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी यात्रा के दौरान रविंद्र भाटी ने कहा कि करोना काल में सरकार पूरी तरह से फेल रही करोड़ों लोगों की जान दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी अस्पतालों में उचित इलाज न होने के कारण चली गई, हम सब की हत्याओं की जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है। जिन घरों में कमाने वाले चले गए उनके परिवार को आर्थिक सहायता सरकार को देनी चाहिए जब बिहार सरकार करोना महामारी को प्राकृतिक आपदा मानकर कर 4 लाख आर्थिक सहायता दे सकती तो उत्तर प्रदेश सरकार क्यों नहीं इस अवसर पर एडवोकेट रविंद्र भाटी के अलावा जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर योगेंद्र भाटी जिला पंचायत प्रत्याशी मोहित भाटी सुमित भाटी दिनेश जाटव रोहित जाटव विनीत जाटव उदय सिंह सोनू बाबू खान विकास बुलंदशहर सौरभ रिंकू पुष्पेंद्र पुनीत सेवाराम नागर सचिन भाटी जगन नागर नौशाद खान अमित बेबी नागर आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।