बिजली की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी दादरी को ज्ञापन सौंपा ।

गौतम बुद्ध नगर/ फेस वार्ता:-


आज दिनांक 1 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के पदाधिकारियों ने बिजली की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी दादरी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि दादरी तहसील क्षेत्र के गांवों में ग्यारह हजार बोल्टेज बिजली की लाइन जर्जर हालत में होने के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं और किसानों को खेती करने के लिए बिजली की आपूर्ति समय पर नहीं मिल पा रही है जिससे फसलों को बहुत नुक्सान हो रहा है अब किसानों की धान की रोपाई चल रही है

लेकिन बिजली समय पर नहीं दी जा रही है जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा जिससे किसानों में बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर हातम सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दस घंटे लगातार बिजली देने का आदेश है लेकिन किसानों को सात आठ घंटे बिजली दी जा रही है और वह भी कट कर करके दी जाती है जिससे किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती है भारतीय किसान यूनियन बलराज मांग करती है कि
1- ग्यारह हजार बोल्टेज बिजली की जर्जर लाइन को तुरन्त बदला जाये।
2- किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए दस घंटे से बढ़ाकर लगातार पन्द्रह घंटे दी जाये।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी ने कहा कि यदि किसानों की बिजली की समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन बलराज आठ जुलाई को कोट फीडर पर धरना प्रदर्शन करेगा इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र खारी, जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर हातम सिंह भाटी, प्रदेश सचिव रामरिक भाटी, संजीव भाटी, बिजेंद्र भाटी, अशोक भाटी, विकास भाटी,आशिष भाटी, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.