आगामी 4 जुलाई को पूरे जनपद में 10 लाख होंगे पौधे रोपित।

गौतमबुद्धनगर/

सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 लाख होगा पौधारोपण

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को ऑनलाइन बैठक करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वृक्षारोपण को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने आज ऑनलाइन बैठक करते हुए आगामी 4 जुलाई को सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 10 लाख पौधारोपण करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और शासन की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 25 करोड़ पौधारोपण पूरे प्रदेश में 4 जुलाई को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत जनपद के लिए 10 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष वन विभाग के द्वारा सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं और सभी के लिए पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला अधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर पर्यावरण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण जनपद है। अतः यहां पर जितना अधिक वृक्षारोपण होगा यहां के पर्यावरण को सुंदर बनाने में उतना ही सहयोग प्राप्त हो सकेगा। सभी अधिकारी गण इस कार्यक्रम की महत्ता को समझते हुए अपने अपने विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ आगामी 4 जुलाई को पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण के उपरांत सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण का जिओ टैगिंग भी सुनिश्चित किया जाना है। सभी अधिकारी गण इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागीय अधिकारी गण अपना अपना लक्ष्य पूर्ण करने के उद्देश्य से पौधारोपण की संपूर्ण तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित कर लें और जहां जहां पर पौधारोपण किया जाना है निर्धारित स्थानों पर पूर्व से ही पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में गर्मी का समय है। अतः पौधों पर पानी आदि का छिड़काव करने के संबंध में अधिकारियों के द्वारा विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना को लेकर स्मृति वन वाटिका तैयार करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया है। इस दिशा में पंचायती राज विभाग से जुड़े हुए अधिकारीगण एवं नगर क्षेत्रों से जुड़े हुए अधिकारी गण स्मृति वन वाटिका तैयार करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में अधिक से अधिक पौधारोपण संभव हो सके। डीएम ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वृक्षारोपण के संबंध में शासन के द्वारा जियो टैगिंग के संबंध में जो ऐप जारी किया गया है सभी अधिकारियों के द्वारा उसकी प्रैक्टिस पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण की सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम पर निर्धारित समय के भीतर देनी होगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन डीएफओ पीके श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.