जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित विस्थापित होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों का जिला अधिकारी ने आज किया गहन स्थल निरीक्षण।
गौतमबुद्धनगर
जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई निरंतर स्तर पर कर रहे हैं कार्यवाही
जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी दृष्टि से आज जिला अधिकारी के द्वारा विस्थापित परिवारों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से विस्थापित होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों का गहन स्थल निरीक्षण किया। यहां पर जिलाधिकारी ने विस्थापित कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों की समस्याओं को भी सुना।
विस्थापित होने वाले परिवारों के सामने आने वाली समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने के संबंध में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर प्रभावित परिवारों को बसाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है वहां पर सभी कार्य तीव्र गति के साथ संपादित कराए जाएं ताकि सभी विस्थापित परिवारों को किसी प्रकार की समस्या एवं कठिनाई का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी गण भी मौके पर उपस्थित रहे।