किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जाएगा: बाबा भोला ।

ग्रेटर नोएडा/अशोक तोगड़

ग्रेटर नोएडा: यमुना किसान आंदोलन के बैनर तले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज पर किसानों की एक पंचायत का आयोजन हुआ इस पंचायत में मुख्य रूप से पूर्व में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों को यह आश्वासन दिया गया था कि जब तक किसानों को अतिरिक्त प्रति कर नहीं दिया जाएगा तब तक इंटरचेंज पर कोई कार्य नहीं किया जाएगा बावजूद इसके प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा वहां कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर किसान एकत्रित हुए वहां मौके पर प्रबंधक परियोजना योगेंद्र भाटी उप प्रबंधक परियोजना विश्वास कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वस्त किया कि जब तक किसानों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता तब तक कोई भी कार्य इंटरचेंज एवं क्षेत्र में नहीं किया जाएगा किसानों ने आपस में सहमति बनाई और एक माह का अल्टीमेटम अधिकारियों को दिया की या तो एक महीने के अंदर किसानों को उनका पैसा दे दिया जाए

अन्यथा यहां पर हो रहे विकास कार्य हेतु संबंधित सामग्री एवं मशीनरी को यहां से हटवा दिया जाए किसानों ने एक सुर में प्राधिकरण को बताया कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जाएगा आज इस पंचायत की अध्यक्षता बाबा भोला नवादा एवं संचालन बलराज सिंह जी जगनपुर ने किया इस मौके पर जीवन सिंह कनारसी बाबा देशराज रामसिंह इमलिया गौरव नागर नरेश चपर गढ़ राजकुमार,रूपवास धर्मवीर छोटू प्रधान सुखपाल नगर ब्रह्मपाल कसाना बालकिशन नवादा जगत अमरपुर निर्मल सिंह इमलिया किरण पाल धनेश सत्तू प्रवीण नागर महेंद्र बलजीत मास्टर धीरज सिंह बाबा अर्जुन आदि किसान सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे मौके पर दनकौर कोतवाल भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.