25 हजार रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा धोखधडी से फर्जी दस्तावेज बनवाकर 67 लाख तीस हजार नौ सौ पच्चीस रूपये हडप करने वाला 25 हजार रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
दिनांक 28.06.2021 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 679/20 धारा 420/467/468/471/120बी/406 भादवि व 66 आई टी एक्ट में वांछित एवं 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त विक्रम कटारिया पुत्र स्व श्री सुनील कुमार कटारिया नि0 बी 1212 मिगसन ग्रीन मैनसन सैक्टर जीटा-1 ग्रेटर नोएडा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर खाता धारक श्री सुरेश यादव के मोबाइल नम्बर जो बैंक खाता मे लिंक था की दूसरी नई सिम निकलवा कर एवं फर्जी दस्तावेज से डेबिट कार्ड जारी कराकर खाते से 6730925रु0 (67 लाख तीस हजार नौ सौ पच्चीस रु0) हडप लिये गये थे। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर आपराधिक षडयन्त्र कर योजनावद्ध तरीके से खाता धारक सुरेश यादव के मोबाइल नम्बर जो इंडसइंड खाता मे लिंक था की दूसरी नई सिम निकलवाकर एवं फर्जी दस्तावेज से डेबिट कार्ड जारी कराकर खाते से 6730925- रु0 (67 लाख तीस हजार नौ सौ पच्चीस रु0) हडप लिये थे। हडपे गये रूपयों में से करीब 11 लाख रूपये डेबिट कार्ड द्वारा एवं शेष रूपयो की आई एम पी एस के माध्यम से भिन्न भिन्न ज्वैलर्स से सोने के सिक्के एवं ज्वैलरी खरीदकर बेचकर आपस में रूपयों का बटवारा कर लिया था जिसमे सह अभियुक्त 1. सतीश राना पुत्र रतन सिंह राना निवासी अग्रवाल मण्डी टटीरी थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत वर्तमान निवासी एम जी 10 सी एल्डिको माइस्टिक ग्रीन अपार्टमेन्ट ओमीक्रोन प्रथम थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 2. अनुज पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी सैदपुरा थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी डी 93 ज्यू प्रथम नियर घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर 3. जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र श्यामलाल निवासी सुषमा सदन गुप्ता कालोनी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल हरिद्वार 4. प्रदीप राना पुत्र रतन सिहं नि0 अग्रवाल मण्डी टटीरी थाना बागपत जिला बागपत हाल पता दिल्ली अज्ञात स्थान को पूर्व मे ही इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्य व दस्तावेजी साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त मुकदमे में वादी का ठगी किया गया 67 लाख रुपया वादी के खाते में भरसक प्रयास कर वापस कराया जा चुका है। अभियुक्त द्वारा दौराने पूछताछ अपने सह अभियुक्तों (पूर्व मे गिरफ्तार एवं फरार) के साथ मिलकर आपराधिक षडयन्त्र कर थाना बीटा 2 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 391/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा की घटना काभी इकबाल किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
विक्रम कटारिया पुत्र स्व0 श्री सुनील कुमार कटारिया निवासी बी 1212 मिगसन ग्रीन मेनसन सैक्टर जीटा 1 थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
- सतीश राना पुत्र रतन सिंह राना निवासी अग्रवाल मण्डी टटीरी थाना बागपत जिला बागपत हाल निवासी एम जी 10 सी एल्डिको माइस्टिक ग्रीन अपार्टमेन्ट ओमीक्रोन प्रथम थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
- अनुज पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी सैदपुर थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर हाल पता डी 93 ज्यू प्रथम नियर घोडी बछेडा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
- जितेन्द्र कुमार सैनी पुत्र श्यामलाल निवासी सुषमा सदन गुप्ता कालोनी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल हरिद्वार
- प्रदीप राना पुत्र रतन सिहं नि0 अग्रवाल मण्डी टटीरी थाना बागपत जिला बागपत हाल पता दिल्ली अज्ञात स्थान
फरार अभियुक्तः- - रतन सिंह राना निवासी अग्रवाल मण्डी टटीरी थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0 679/20 धारा 420/467/468/471/120बी/406 भादवि व 66 आई टी एक्ट
- मु0अ0सं0 391/16 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना बीटा 2 ग्रेटर नोएडा
- मु0अ0सं0 19/2021 धारा 420,406,465,467,468,471,474,475,34,120बी भादवि बनाम अनुज उपरोक्त थाना राबोडी पुलिस स्टेशन ठाणे सिटी मुम्बई