करियर को लेकर परेशान महिला ने की आत्महत्या।

गौतमबुद्धनगर:- पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में सोमवार रात 14वीं मंजिल से कूदकर मुम्बई की एक मॉडल ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि मॉडलिंग में आगे नहीं बढ़ पाने की वजह से युवती मानसिक तनाव में चल रही थी।

प्रिया उर्फ भावना पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में अपनी बड़ी बहन प्रियंका के पास कुछ दिनों से रह रही थी। कोरोना काल से पहले वह मुंबई में मॉडलिंग करती थी। 2 बार लॉकडाउन होने की वजह से इस समय वह अपने करियर को लेकर परेशान थी। पिछले कुछ दिनों से वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वो अपनी बहन के घर में रह रही थी। 

सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे प्रिया ने सोसायटी की 14वीं मंज़िल पर स्थित अपनी बहन के फ्लैट D-1403 की बालकनी से अचानक छलांग लगा दी। घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया। गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को नजदीक के अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.