वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

थाना दादरी पुलिस द्वारा 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 28.06.2021 को थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुये ढाबे पर ईंट पत्थरो से पीटकर हत्या करने वाले अभियुक्त शंकर पुत्र मनोज यादव निवासी मनफोडगंज हलवाई चैराहा मकान नं0 24/25 थाना करनैलगंज जनपद प्रयागराज को बढपुरा नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।


विवरणः
अभियुक्त द्वारा दिनांक 25.06.2021 की रात्रि मे वैष्णो ढाबा जीटी रोड दादरी पर काम करने वाले मनोज पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम जरारा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद की ढाबे पर रात्रि मे सोते समय ईट पत्थरो से पीट कर हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 561/21 धारा 304 भादवि पंजीकृत है।

अभियुक्त का विवरणः
शंकर पुत्र मनोज यादव नि0 मनफोडगंज हलवाई चैराहा मकान नं0 24/25 थाना करनैलगंज जनपद प्रयागराज

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 561/21 धारा 304 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published.