प्रधानमंत्री के द्वारा किये गए आग्रह को माने और कोरोना से जुड़े नियमों का पालन अवश्य करें :तेजपाल नागर ।
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता:-
केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहें हैं। आज दादरी विधायक तेजपाल नागर दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 1 से 5 आयु वर्ष के कोरोना के लक्षण युक्त बच्चों के लिए आयोजित विशेष शिविर में निःशुल्क दवाई एवं किट का वितरण किया। साथ ही उनके अभिभावकों से कोरोना की तीसरी लहर के लिए सचेत रहने का निवेदन किया।

विधायक ने डबरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। साथ में पूर्व अध्यक्ष एवं बूथ कमिटी के लोगों ने भी प्रधानमंत्री को सुना। मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद विधायक तेजपाल नागर ने वृक्षारोपण किया। पीएम ने ‘मन की बात’ के 78वें एपिसोड में मिल्खा सिंह को याद किया. उन्होंने टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए देश के खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मिल्खा सिंह जैसे महान एथलीट को भुलाया नहीं जा सकता. दादरी विधायक ने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा किये गए आग्रह को माने और कोरोना से जुड़े नियमों का पालन अवश्य करें। वहीं, इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनोज भाटी , गजेंद्र दत्त शर्मा ,ओमबीर भाटी , दिनेश भाटी , ऋषि भाटी , रकम भाटी गजेन्द्र दत्त डाबरा शेर सिंह जी एवं बीरेंद्र जी मौजूद थे।