चोर गिरफ्तार।
थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 2500 रूपये नकद, 01 चेन पीली धातू व 01 अवैध चाकू बरामद।
दिनांक 26.06.2021 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 चोर सोमवीर पुत्र रामसिंह निवासी जरारा थाना अरनिया बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के तहसील गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 2500 रूपये नकद, 01 चेन पीली धातू व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
सोमवीर पुत्र रामसिंह निवासी जरारा थाना अरनिया बुलन्दशहर।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1.मु0अ0सं0 559/2021 धारा 380/411 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 562/2021 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
- चोरी के 2500 रूपये नकद
2. 01 चेन पीली धातू
3. 01 अवैध चाकू