भारी मात्रा में बरामद गोल्ड/नगदी मामलें में वांछित 10 हजार रूपये का इनामी 01 शातिर चोर गिरफ्तार।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य

नोएडा ( फेस वार्ता):-

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बरामद गोल्ड/नगदी मामलें में वांछित 10 हजार रूपये का इनामी 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 बिस्किटनुमा पीली धातु, 01 कटोरी पीली धातु, 01 नथुनी पीली धातु, 01 चम्मच पीली धातु, 01 कार, एटीएम कार्ड, सदस्यता कार्ड, चेकबुक, पासबुक, व अन्य घटना से संबंधित कागजात(कुल बरामदगी कीमत 03 करोड़ 26 लाख रूपये) बरामद।

दिनांक 26.06.2021 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 486/2021 धारा 454/380/411/414/120बी/34 भादवि में वांछित 10,000 रुपए के इनामी अभियुक्त सन्नी उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र घनश्याम निवासी कोतवालपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 बिस्किटनुमा पीली धातु, 01 कटोरी पीली धातु, 01 नथुनी पीली धातु, 01 चम्मच पीली धातु, 01 कार स्विफ्ट न0 डीएल 12 सीटी 5268, एटीएम कार्ड, सदस्यता कार्ड, चेकबुक, पासबुक, व अन्य घटना से संबंधित जमीन के कागजात कागजात(कुल बरामदगी कीमत 03 करोड़ 26 लाख रूपये) बरामद हुए है। अभियुक्त द्वारा बताया गया की उसने अपने 09 अन्य साथियों के साथ मिलकर सिल्वर सिटी सोसाइटी, डेल्टा-1, सूरजपुर के एक कमरे से अत्याधिक मात्रा में कैश व सोने के बिस्किट तथा आभूषण चोरी किये थे तथा आपस में बाँट लिये थे।

अभियुक्त का विवरणः

सन्नी उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र घनश्याम निवासी कोतवालपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 486/2021 धारा 454/380/411/414/120बी/34 भादवि थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.02 बिस्किटनुमा पीली धातु
2.01 कटोरी पीली धातु
3.01 नथुनी पीली धातु
4.01 चम्मच पीली धातु
5.01 कार स्विफ्ट न0 डीएल 12 सीटी 5268
6.एटीएम कार्ड
7.सदस्यता कार्ड
8.चेकबुक
9.पासबुक
10.अन्य घटना से संबंधित जमीन के कागजात
(कुल बरामदगी कीमत 03 करोड़ 26 लाख रूपये)

Leave a Reply

Your email address will not be published.