ब्यूटी पार्लर की आड में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश
फेस वार्ता:-
नोएडा थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा ब्यूटी पार्लर की आड में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर मौके से 03 पीडित युवतियों को छुडाया गया, कब्जे से देह व्यापार में प्रयुक्त मोबाइल फोन, हिसाब-किताब रजिस्टर व फोन नम्बर की दो डायरियां बरामद।
दिनांक 25/06/2021 को थाना सेक्टर 49 पर सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 73 नोएडा में एक ब्यूटी पार्लर में ऑनलाइन देह व्यापार किया जा रहा है। जिस पर नोएडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ए स्क्वायर माल सेक्टर 73 में ब्यूटी पार्लर की आड में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर मौके से 03 पीडित युवतियों को सकुशल छुडाया गया है। मौके से देह व्यापार में प्रयुक्त मोबाइल फोन, हिसाब-किताब रजिस्टर व फोन नम्बर की दो डायरियां बरामद की गई है। ब्यूटी पार्लर संचालिका मौके से फरार हो गई जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
घटना का विवरणः
तीनो पीडित युवतियों द्वारा बताया गया कि न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की मालकिन पायल चौहान उर्फ प्रिया निवासी थाना सेक्टर 49 ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ स्पा भी चलाती है। लॉकडाउन के कारण स्पा बंद है तथा ब्यूटी पार्लर का काम भी कम चल रहा है। हम ब्यूटी पार्लर में काम करते है। हमारी गरीबी का फायदा उठाकर हमे मजबूर करके पायल चौहान उर्फ प्रिया हमसे देह व्यापार कराती है व ग्राहकों की मोबाइल फोन से बुकिंग करती है तथा हमे उनके साथ देह व्यापार हेतु भेजती है। ग्राहक द्वारा दिये गये पैसे में से अपना कमीशन लेती है। अगर हम इस काम से बचने के लिए कभी काम पर नही आते तो फोन के द्वारा हमे डरा धमकाकर तथा गरीबी का हवाला देकर बुला लेती है। हम मजबूरी वश पायल चैहान उर्फ प्रिया के कहने पर गलत काम करने को मजबूर है। हमारे अलावा और भी कई लडकियों को इस काम में पायल चौहान उर्फ प्रिया द्वारा फसा रखा है।
फरार अभियुक्ता का विवरणः
पायल चौहान उर्फ प्रिया निवासी थाना सेक्टर 49 गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 0711/2021 धारा 370ए(बी) भादवि व 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 थाना सेक्टर 49 गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
देह व्यापार में प्रयुक्त मोबाइल फोन, हिसाब-किताब रजिस्टर व फोन नम्बर की दो डायरियां।