ऑनलाइन रोजगार संगम का हुआ आयोजन।

गौतम बुद्ध नगर ( फेस वार्ता):-

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज ऑनलाइन रोजगार संगम का हुआ आयोजन।

23 जून, 2021

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया किमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज मध्यान्ह 12:00 बजे ऑनलाइन रोजगार संगम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर एन0आई0सी0 गौतमबुद्धनगर में 5 लाभार्थियों को उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में ऑनलाइन मेले में ऋण वितरण एवं टूल किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न 09 जनपदों में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत वित्त पोषित 09 कॉमन फैसिलिटी सेंटर का भी उद्घाटन किया गया। ऑनलाइन रोजगार संगम में जनपद गौतम बुद्ध नगर के लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं टूल किट का वितरण किया गया, उसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत पुष्पेंद्र कुमार शर्मा को 10 लाख रुपए, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत अरुण कुमार सिंह को 24 लाख रुपए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मीनाक्षी साहू को 25 लाख रुपए, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत अंजलि एवं शाहिल खान को नाई टूल किट का वितरण किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.