ट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल संस्करण के ग्रैंडफ़िनाले का शानदार आगाज
भारत भूषण शर्मा:-
नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,ग्रेटर नोएडा में 22 जून 2021 को ट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल संस्करण के ग्रैंडफ़िनाले का शानदार आगाज हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, गौतमबुद्धनगर के कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा, सम्माननीय अतिथिएलएंडटी-नेक्स्ट के हेड (एचआर) बिक्रम किशोरी नायक, एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा, महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, निदेशक प्रो विनोद एम कापसे, नोडल सेंटर स्पोक प्रो प्रवीण पचौरी तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
ट्वायकैथॉन-2021शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के इन्नोवेशन सेल द्वारा आयोजिततथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, महिला और बाल विकास मंत्रालय,वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय,एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग सेआयोजित की जाने वाली एकअंतर-मंत्रालयी पहल है।ट्वायकैथॉन-2021के मुख्य फोकस बिन्दुओं में भारतीय सभ्यता, संस्कृति, इतिहास,मूल्यों, प्रौद्योगिकी, महत्त्वपूर्ण घटनाओं, भारतीय महापुरुषों तथा भारतीय पौराणिक कथाओं के आधार पर खिलौनों तथा खेलों की संकल्पनाओं का सृजन एवं विकास करना है। ट्वायकैथॉन-2021में 68 प्रॉबलम स्टेटमेंट के लिए 14132 टीम पूरे देश से प्रतिभाग कर रही हैं। एनआईईटी नोडल सेंटर पर पूरे देश से 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं जो किट्वायकैथॉन-2021की चार विभिन्न थीम से संबंधित हैं।
कार्यक्रम का प्रारंभ एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा के स्वागत उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने भारतवर्ष में खिलौना उद्योग में अपार संभावनाओं के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। रमन बत्रा ने एनआईआईटी कोट्वायकैथॉन-2021 के डिजिटल संस्करण के ग्रैंड फ़िनाले के लिए नोडल सेंटर के रूप में चयनित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाइयां दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि, एलएंडटी-नेक्स्ट के हेड (एचआर) बिक्रम किशोरी नायक ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा भारत में खिलौना एवं गेमिंग उद्योग के विषय में अपार संभावनाओं के विषय में बताया। नायक ने कहा कि भारत के युवाओं में असीम प्रतिभा है जो कि भारत को वैश्विक स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में पहचान दिला रही है। ट्वायकैथॉन-2021 के माध्यम से हम अपने युवाओं की प्रतिभा को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान दिलाने में निश्चित हीकामयाब होंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो भगवती प्रकाश शर्मा,गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय,गौतमबुद्धनगर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलौना उद्योग एवं इसके विकास के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर को उपलब्ध कराने तथा भारत में ही कच्चे माल की उपलब्धतासुनिश्चित कर विश्वस्तरीय खिलौनों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। प्रो भगवती प्रकाश शर्मा ने इसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुये नवाचार की नयी परंपरा के सृजन पर अपने विस्तृत विचार साझा किए। प्रो भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत आज अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पूरे जोर-शोर से बड़ी-बड़ी आर्थिक शक्तियों को कड़ी चुनौतियां दे रहा है और ऐसे में भारत सरकार के इसट्वायकैथॉन-2021 के आयोजन से निश्चित ही भारतीय खिलौना उद्योग तथा खिलौनों के लिए पूरे विश्व में नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया तथा एनआईईटी ग्रेटर नोएडा को इस आयोजन के सफल रूप से संपादित करने के लिए शुभकामनायेँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में एनआईईटी के निदेशक प्रो विनोद एम कापसे ने सम्बद्ध मंत्रालयों के अधिकारियों, अतिथियों,एनआईईटी प्रबंधन एवं आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा ट्वायकैथॉन-2021के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं।